किशनगंज:बिशनपुर में तीन दिवसीय रामचरित्र मानस सह गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ,लोगो में उत्साह

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर में मंगलवार की शाम तीन दिवसीय रामचरितमानस गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।इसका शुभारंभ मुखिया पींटू चौधरी व समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रवचन कर्ताओं के द्वारा भगवान राम के उपदेशों पर फोकस किया गया।

उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भाईचारगी, शांति, अहिंसा और सत्य का संदेश दिया है जिस पर आज चलकर जीवन गुजारने की जरूरत है। इस संदर्भ में नीरज अग्रवाल ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में अखिल भारतीय दिव्य ज्योति जागृत संस्थान के कई प्रवचन कर्ता शामिल हुए हैं।यज्ञ का संचालन शाम चार बजे से सात बजे तक होता है। इस अवसर पर महावीर अग्रवाल, राजेंद्र खेतावत, शंकर चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई