किशनगंज : टेढ़ागाछ में एकता मंच के सदस्यों ने छठ घाट का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

प्रखंड में छठ पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो चुका है।पर्व को लेकर बाजारों में जहा रौनक देखी जा रही है वही छठ घाटों पर साफ सफाई सहित सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।छठ मैया के गीतों से हर तरफ भक्ति भाव जागृत हो चुकी है।प्रशासन के साथ साथ सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में जुटे हुए हैं।वही आज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छठ घाटों का सद्भावना एकता मंच के सदस्यों ने निरीक्षण किया ।

एकता मंच के सदस्यों ने बारीकी से छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए सामाजिक समरसता के पर्व छठ को सांप्रदायिक सौहार्द के तरीके से मनाने की अपील की ।निरीक्षण में मौजूद जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमसी ने कहा की छठ पर्व का काफी महत्व है इसलिए किसी श्रद्धालु को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए एकता मंच के सदस्य घाटों का निरीक्षण कर रहे है ।

उन्होंने कहा की एकता मंच के सभी सदस्य छठ पूजा के दौरान नजर बनाए रखेंगे ताकि किसी तरह का कोई विघ्न उत्पन्न न हो। वही इस मौके पर टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, फतेहपुर थाना अध्यक्ष पल्लवी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल ,मुखिया तसनीम अतहर, मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम, सफदर हुसैन अंसारी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, पूर्व प्रमुख इस्माइल आलम, मुक्ति प्रसाद दास वार्ड सदस्य साबिर आलम के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण शामिल रहे ।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में एकता मंच के सदस्यों ने छठ घाट का किया निरीक्षण