किशनगंज :पंचायत सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, कीमती सामान चुरा ले गए चोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने पंचायत सरकार भवन के आरटीपीएस एवं अन्य कमरे का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

घटना को लेकर लेकर पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम के द्वारा कोचाधामन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संदर्भ में मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि चोरों ने एक प्रींटर, पांच कुर्सी, एक पंखा,नल टूटी समेत कई समान चुरा कर ले गए। उन्होंने बताया कि बीते एक महीने के अंदर डेरामारी पंचायत के विभिन्न जगहों पर चोरी की कई घटनाएं घटित हुई है। बढ़ रही चोरी की घटना से लोग सहमे हुए हैं।

किशनगंज :पंचायत सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, कीमती सामान चुरा ले गए चोर