सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस परेड का किया गया आयोजन,शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

SHARE:

किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

भारत नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं बटालियन एसएसबी की विभिन्न कंपनियों में शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया।

इस मौके पर ए कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक,मबी कंपनी सिंघीमारी ,सी कंपनी कंचनबाड़ी,डी कंपनी मोहामारी ई कंपनी पलसा सहित सभी कंपनियों के सीमा चौकियों में बीओपी कमांडर की अगवाई में जवानों ने शहीदों को सलामी देते हुए उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा।

जवानों को बताया गया कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में शहीद हुए 10 शूरवीर जवानों के याद में यह स्मृति दिवस मनाया जाता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई