किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने क्षेत्र के तुलसिया पंचायत का निरीक्षण किया ।बताते चलें कि गुरुवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने तुलसिया पंचायत में आंगनबाड़ी, जनवितरण की दुकान, पैक्स गोदाम,मनरेगा,जल- नल, गली- नली,विद्यालय सहित पंचायत में चल रहें अन्य सरकारी योजनाओं का जांच करते हुए उसकी रिपोर्ट तैयार की ।
निरीक्षण के क्रम में ने मध्य विद्यालय भाड़टोली में छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, बाल किचन,वर्ग कक्ष में बच्चों की पढ़ाई आदि का निरीक्षण करते हुए मध्यान भोजन का जांच किया एवं विद्यालय की विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उनके साथ पंचायत के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 178





























