कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
सोमवार को कैमूर जिले में जिला के स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधाओं को लेकर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। यह बैठक मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला के स्वास्थ्य सुविधाओं में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक हुआ।
बैठक में सामूहिक जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि कुल सरकारी स्वास्थ्य संस्थान 12 एवं निजी स्वास्थ्य संस्थान 176 का प्रबंधन प्राप्त है। परंतु दो वाहन से ही जैव अपशिष्ट का उठाव किया जा रहा है। जो संभव नहीं है। जिस पर जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष द्वारा रोष व्यक्त करते हुए वाहन की संख्या अधिक करने के लिए निर्देश दिया गया।
बैठक में जिले अंतर्गत सभी निजी अस्पतालों को बिहार राज्रू प्रदूषण नियंत्रण परिषद से जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली के तहत प्राधिकार कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया एवं जिन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली के तहत बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से निबंधन नहीं कराया है उनसे कारण पृच्छा हेतू निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कैमूर, जिला कार्यक्रम प्रबंधन कैमूर, जिला सलाहकार, राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्थानीय शहरी निकाय के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, आइएमए के स्थानीय प्रतिनिधि, सामूहिक जीव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र के प्रतिनिधि, निबंधित गैर सरकार संस्था के एक प्रतिनिधि मौजूद रहें।
