कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तुतुआइन डैम घूमने गये दो दोस्तों में एक दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। उक्त युवक की पहचान ओरगांव नदूला निवासी बबलू यादव के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे दोस्त सोनू कुमार की तलाश में जुट गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि ओरगांव नदूला निवासी बबलू और सोनू ट्रैक्टर व जेसीबी चलाने का काम करते हैं। दोनों आपस में अच्छे मित्र भी हैं। बीते रविवार की शाम से दोनों अपने गांव से तुतुआइन डैम घूमने के लिए गये थे। डैम घूमने गये दोनों दोस्त जब नहीं लौटे तो सोमवार को परिजनों को बेचैनी बढ़ गयी और दोनों की खोजबीन करने लगे। इसी दौरान मंगलवार को तुतुआइन डैम के आगे सुड़िया घाट के पास एक दोस्त बबलू का शव बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने बबलू के शव को बरामद करने के बाद सोनू की तलाश कर रही है। इधर बबलू के शव बरामद होते ही परिजनों में चित्कार मच गया। बबलू के मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
विदित हो कि ओरगांव गांव से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुतुआइन डैम के पास बबलू यादव का बाइक, गमछा के अलावे एक चाकू और खून के निशान मिले थे। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। चाकू और खून के निशान देखने के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। इधर उक्त मामले की सूचना तत्काल भगवानपुर थाने को दी गयी. भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर उस जगह के चारों तरफ खोजबीन करने में जुट गयी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे। इधर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे बबलू का शव बरामद किया गया। वहीं सोनू की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
