विधायक प्रतिनिधि ने रानी गांव का किया दौरा,ग्रामीणों की सुनी समस्या

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी प्रखंड के मौधो पंचायत के रानी गांव पहुंचे। इस दौरान लोगों ने गांव में लगे बिजली के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग किया। लोगों का कहना था कि जर्जर तारों से हमेशा एक भय बना रहता है।


वहीं विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी महादलित टोला रानी पहुंचकर वहां के लोगों की समस्या से रूबरू हुए। यहां महादलित टोला के लोगों ने विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी को बताया कि महादलित टोला में
कई दिनों से लाइट कट है विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने बिजली विभाग को इस समस्या से अवगत कराया एवं शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था‌ को दुरुस्त करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य नाजिस अहमद वार्ड सदस्य मु आजम,जसीम अख्तर समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई