शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में नशे में धुत्त दो व्यक्ति को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

शराब के नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाने के मामले में शिव पूरी चौक से दो व्यक्ति को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,न्यायालय में कराया प्रस्तुत।बताते चलें कि बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन दोनों पर रोकथाम हेतु लगातार जिले के सभी थानों के द्वारा कार्यवाही जारी है।इसी क्रम में बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी चौक पर शराब के नशे में धुत्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए ब्रेथ इनेलाइजर मशीन से जांच किया गया।

जहां जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होते ही दोनो आरोपी को आज मेडिकल जांचोपरांत आज न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया है।


थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आनंद कुमार बसाक पिता गोपी चंद बसाक एवम नरेश कुमार पिता सदानंद प्रसाद के रूप में हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई