बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी रानी चौक के समीप सेंट्रल बैंक से रुपए निकासी कर आ रहे एक व्यक्ति से 5लाख31हजार रूपए की छिनतई की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दे दिया। जहां घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित नितूल कुमार ने बताया कि वह एजाज हार्डवेयर में मुंशी के पद पर कार्यरत है। जहां एजाज हार्डवेयर के दुकान का चेक से 5लाख 31 हजार रुपए सेंट्रल बैंक बहादुरगंज से निकासी कर दुकान जा रहे थे।तभी पूर्व से ताक लगाए काले रंग की पल्सर में सवार दो अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सामने पीड़ित से रुपए छीनतई की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले।
वहीं सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि घटना के संदर्भ में अबतक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नही कराई गई है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।