कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में पुलिस शराबियों को पकड़ने के लिए एक्टिव मोड में है। ताजा मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप का आया है। दुर्गावती पुलिस ने थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास कार्रवाई कर शराब के नशे में पांच शराबियों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
जहां ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की तो पांचों शराबी शराब के नशे में पाये गये। शराब के नशे में पांचों लोगों में भोजपुरा जिला के बिहिंया थाना के गौरा गांव का रहनेवाला दीवाकर कुमार, उमरावगंज गांव का रहनेवाले फिरोज अंसारी व मुन्ना कुमार व बहोरनपुर गांव का रहनेवाला राहुल कुमार है।
इसके अलावा गिरफ्तार हुआ पांचवां शराबी भोजपुर जिले के ही शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदर गांव का रहनेवाला मुकेश कुमार है। शराब के नशे में पांचों लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।