पुलिस ने बस से पांच बोतल शराब किया जब्त,चालक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले में शराब के धंधेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने इन धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस ने शराब धंधेबाजों के मनसूबों पर पानी फेर दे रही है। ताजा मामला कैमूर जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ थाने के सामने का है। जहां बक्सर से आ रहे बस को पुलिस ने रोकवा कर जांच किया। गुप्त सूचना के आधार पर बस को रोकवा कर लिये गये तलाशी के दौरान पुलिस ने बस के चालक के सीट के पीछे पांच बोतल शराब बरामद किया।

शराब बरामद होते ही पुलिस शैलेंद्र बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बस चालक की पहचान बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव का महावीर राजभर है। रामगढ़ थानेदार आरके यादव की माने तो रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि एक बस से ड्रग्स की बड़ी खेप ले कर रामगढ़ की तरफ जा रहा है। सूचना पर थाने के सामने पुलिस के द्वारा नाकाबंदी कर बक्सर की ओर से आ रही बस को रुकवा कर जांच किया गया। जांच के दौरान उक्त पदार्थ तो नहीं मिला। मगर बस के ड्राइवर सीट के बाये साइड के दूसरे सीट के नीचे रखे पांच बोतल देसी बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया और मेडिकल जांच के बाद चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने बस से पांच बोतल शराब किया जब्त,चालक गिरफ्तार