किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को एक नि:शुल्क ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों के करीब डेढ़ दर्जन जूनियर बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कोलकाता के राकेश श्रीवास्तव व श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव की पुत्री एवं नेताजी पब्लिक स्कूल कोलकाता के वर्ग 7 की छात्रा सुश्री आरवी श्रीवास्तव विजयी घोषित हुईं।
प्रतियोगिता के शीर्ष 10 स्थानों पर आरवी के बाद क्रमशः खगड़िया के केशव कुमार यशवंत, किशनगंज के रिया गुप्ता, आयुष कुमार, खगड़िया के ही माधव कुमार यशवंत, किशनगंज के युवराज साह, बबीता अग्रवाल, जयब्रतो दत्ता, प्रत्युषी जैन एवं दिव्यांशु कुमार ने जगह बनाई।
इस ओपन प्रतियोगिता में आरवी के चैंपियन बनने पर संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ विशेषकर महिला पदाधिकारीगण यथा आंची देवी जैन, ए कविता जुलियाना, मंजू देवी दुग्गर ,कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, डॉक्टर नुसरत जहां, अमृता साव, रिंकी झा ,सुनीता अग्रवाल, रूबी दत्ता ,आरती दत्ता डॉक्टर (प्रोफेसर)लिपि मोदी, डॉक्टर ज्योती प्रभा, रचना सुदर्शन, पद्मा भारतीय एवं संपूर्णा दास ने अत्यंत हर्ष प्रकट किया एवं विजेता खिलाड़ी को बधाइयां दीं।