किशनगंज /प्रतिनिधि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमजीएम मेडिकल कॉलेज मैं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए ।कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता सेनानियो के परिजनों को उन्होंने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शाह ने अमर बलिदानियों को याद करते हुए मौजूद युवक और युवतियों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने का संकल्प दिलवाया ।श्री शाह ने कहा की यदि 130 करोड़ लोग यदि जीवन में एक एक लक्ष्य निर्धारित कर लें उसके बाद हमारा देश पुनः अपने वैभव को प्राप्त करेगा।
श्री शाह ने कहा की आज देश आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मना रहा है।इन 75 सालो मे जिनके भी हाथ में सत्ता रही उन्होंने अच्छा कार्य किया है ।लेकिन 2014 से केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद आज भारत की अर्थव्यवस्था 11वे स्थान से 5 वे स्थान पर पहुंच चुकी है ।उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी के पुरुषार्थ और धैर्य की वजह से आज शाम इंग्लैंड की अर्थव्यवस्था से आगे पहुंच चुके है जबकि कुछ लोग कहते थे की आजादी के पश्चात यह देश बिखर जायेगा ।लेकिन आजादी के समय देश में सुई का भी निर्माण नहीं होता था आज मंगल ग्रह तक यान पहुंच चुका है ,हर क्षेत्र में देश तरक्की कर चुका है।
वही कार्यक्रम में गायत्री परिवार ,गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी,तेरापंथ महासभा के सदस्यों के द्वारा अमित शाह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, मंगल पांडे ,नित्यानंद राय ,डॉ दिलीप कुमार जायसवाल , डॉ इच्छित जायसवाल,सुशांत गोप ,अंकित कौशिक ,अनुपम ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।