अमित शाह के अचानक लोगो के बीच जाने से कुछ छनो के लिए सुरक्षा में तैनात गार्ड भी हुए हैरान
किशनगंज /प्रतिनिधि
डेमार्केट के पास सड़क के दोनो छोड़ पर लोगों की अत्यधिक भीड़ देख केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपनी गाड़ी से उतरे बिना रहा नहीं गया।इतना ही नहीं भीड़ देख अपने चालक व सुरक्षा कर्मियों को गाड़ी को रोकने को कहा और गाड़ी से नीचे उतरकर लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर करने लगें।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की सुबह एमजीएम मेडिकल कॉलेज से शहर के बूढ़ी काली मंदिर में माँ काली की पूजा करने निकले थे।तभी उनका काफिला डेमार्केट चौक के पास पहुंचा।वहां सड़क के दोनो ओर बास के घेरे के अंदर लोगों की अत्यधिक भीड़ थी। भीड़ देख उन्हें भी लोगों से मिले बिना रहा नहीं गया।रास्ते में ही सुरक्षा घेरा तोर, कार से उतर कर लोगो का अभिवादन स्वीकार किया। अमित शाह के इस व्यवहार से वहां खड़े लोग उत्साहित हुए। लोगो ने अमित शाह जिंदाबाद, जय श्रीराम के नारे लगाए। जिस पर अमित शाह ने लोगों का हाथ जोड़ कर और हाथ हिला अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अचानक लोगो के बीच जाने से कुछ छनो के लिए सुरक्षा में तैनात गार्ड भी हैरान रह गए। उनके साथ चलने वाली सुरक्षा गार्ड का वाहन आगे निकल गया था, कुछ सुरक्षा गार्ड साथ में थे। फिर कुछ ही छन में सभी गार्ड वहां पर पहुंच गए। अमित शाह के अचानक रुकने से सुरक्षा कर्मी सकते में पड़ गए थे। वहीं तीन घण्टो से खड़े होकर केंद्रीय गृहमंत्री के वहां से गुजरने का इंतजार कर रहे लोगो ने जब केंद्रीय गृहमंत्री को करीब से देखा और उनके इस व्यवहार को देखा तो वे भी हैरान रह गयें।लोग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोटो भी ले रहे थे। कुछ लोग सड़क बंद रहने के कारण भी सड़क खुलने का इंतजार कर रहे थे।