कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश बिहार के बॉर्डर पर खजुरा के पास फोर व्हीलर से आ रहे 5 नशेड़ीओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चालक समेत कुल 5 व्यक्ति बैठे थे ।पुलिस आते हुए फोर व्हीलर को देखा तो चालक के द्वारा फोर व्हीलर की गति सही नहीं थी। पुलिस को समझते देर नहीं लगी और फोर व्हीलर को तुरंत रुकवाया जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो देखा कि गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें तो नहीं मिली लेकिन कार में सवार ड्राइवर समेत 5 व्यक्ति नशे की हालत में पाये गये।
जहां से पुलिस ने फोर व्हीलर समेत पाँचो को गिरफ्तार कर थाने लाइ। जांच के बाद पांचों व्यक्ति गंभीर नशे की हालत में पाए गए ।गिरफ्तार व्यक्तियों में राहुल शाह ग्राम बहोरनपुर थाना बिहिया भोजपुर आरा मुकेश कुमार ठाकुर ग्राम दामोदरपुर थाना शाहपुर जिला भोजपुर आरा मुन्ना कुमार ग्राम करजा उमरावगंज थाना दिया बिहिया जिला भोजपुर फिरोज अंसारी ग्राम करजा उमरावगंज थाना बिहिया जिला भोजपुर दिवाकर कुमार ठाकुर ग्राम गौवरा थाना बिहिया भोजपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच के बाद जेल भेज दिया गया और वाहन को पुलिस ने जप्त कर ली।