कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के सभी प्रखंडों में इसी साल शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की बहाली की गई लेकिन उनकी बहाली के बाद अब तक उन्हें उनका वेतन नहीं मिल पाया है जिससे वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. अपनी वेतन की मांग को लेकर शारीरिक शिक्षा एवं आदेश कौन है जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मिलकर वेतन भुगतान की मांग की साथ ही अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा.
शारीरिक शिक्षक एवं अनुदेशक अरविंद कुमार सिंह एवं अमित कुमार सिंह ने बताया कि मई महीने में हुई बहाली के बाद विगल 5 महीने से वह लोग कार्य कर रहे हैं लेकिन अब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि अपने ही वेतन के लिए उन्हें महीनों से इंतजार करना पड़ रहा है. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने बताया कि वेतन की मांग को लेकर हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मिले हैं उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके सामने भुखमरी की संकट आन पड़ेगी. पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की वेतन का भुगतान किया जाएगा.