केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एसएसबी के 5 बीओपी भवनों का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेना के हेलिकॉप्टर से टेढ़ागाछ हाईस्कूल मैदान पहुँचे जहां से वे सीधे सड़क मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल फतेहपुर बीओपी पहुंचकर एसएसबी के लिए बने विशाल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने एक साथ पांच बीओपी कैम्प भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एसएसबी के जवानों को सम्बोधित किया।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर दण्डाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस और एसएसबी के जावानों की तैनाती की गयी थी।

गृहमंत्री श्री अमित शाह ने भारत नेपाल स्थित फतेहपुर बीओपी में एसएसबी के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों के बीच भी मुस्तैदी के साथ एसएसबी के भाई एवं बहनों ने सीमा की सुरक्षा करते हैं। जिसके बदौलत देशवासी शकुन के साथ रहते हैं। उनके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार परिवार के साथ रहने के लिए बीओपी भवन का निर्माण कर रही है। ताकि जवानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके। सशस्त्र सीमा बल एसएसबी फतेहपुर बीओपी से फतेहपुर, पैक्टोला,बैरिया, आमगाछी,व रानिगंज के पांच बीओपी भवन का उद्घाटन किया। जहां एसएसबी जवानों की ओर से उन्हें फुलों का गुलदस्ता भेंट किया गया। गृहमंत्री ने 25 करोड़ की लागत से निर्मित एसएसबी के पांच चौकियों को राष्ट्र को समिर्पत किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एसएसबी के 5 बीओपी भवनों का किया उद्घाटन