किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान मातृभूमि की रक्षा के साथ साथ
राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ की कोशिशें को भी लगातार नाकाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में चकगोपाल बीओपी पर तैनात 137 वीं बटालियन के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो महिला सहित तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। घटना के वक्त गिरफ्तार आरोपी अवैध रूप से तारबंदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बांग्लादेश के रंगपुर जिले के कालीगंज गांव निवासी 75 वर्षीय मधुसूदन बर्मन पिता तरनी बर्मन के रूप में की गई। आरोपी मधुसूदन को पत्नी और एक अन्य महिला के साथ जवानों ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 133