कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
15 से 30 सितंबर तक हो रहा है आयुष्मान भारत पखवाड़ा सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में मनाया जायेगा आयुष्मान भारत दिवस
. पटना में अपने अनुभव साझा करेंगे चिकित्सा प्राप्त लाभार्थी
• उप सचिव-सह-प्रशासी पदाधिकारी ने पत्र जारी कर दिए निर्देश
कैमूर: आयुष्मान भारत दिवस 23 सितंबर को जिला सहित पूरे राज्य में मनाया जायेगा. इसी क्रम में जिले में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जन- जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही जिले का पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है. सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के मुख्य द्वार, ओपीडी व परिसर में अन्य स्थानों पर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित बैनर और पोस्टर के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
पटना में अपने अनुभव साझा करेंगे चिकित्सा प्राप्त लाभार्थी:
इसी क्रम में उप सचिव-सह-प्रशासी पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति अमिताभ सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया है . जारी पत्र में बताया गया है कि पटना में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले कम से कम तीन लाभार्थियों को शामिल कर उनके द्वारा अनुभवों को साझा किया जायेगा. ऐसे लाभार्थियों को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी डीपीसी व डीआईटीएम की होगी.
लाभार्थियों को उपलब्ध होगी सारी सुविधा:
जारी पत्र में बताया गया है कि पटना में कार्यक्रम में शामिल होने वाले इच्छुक लाभार्थियों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लेकर उनकी सहमति लेनी होगी. पटना आने वाले लाभार्थियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था मुख्यालय द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. लाभार्थियों को पटना लाने के लिए वाहन आरक्षित किये जायेंगे और उक्त वाहन पर आयुष्मान दिवस कार्यक्रम से संबंधित बैनर लगाया जायेगा. जिला से पटना पहुँचने की यात्रा के दौरान लाभार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाला आयुष्मान कार्ड लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. खासकर वैसे लोग जो गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं, उनके लिए यह कार्ड संजीवनी साबित हो रही है. आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज का लाभ अपने जिले के अस्पतालों के साथ-साथ राज्य तथा राज्य के बाहर के अस्पतालों में पा रहे हैं।