कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मंगलवार को सुबह कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में छतरपुर नहर के पास रामगढ़ पुलिस ने 1800 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। साथ ही धंधेबाजों की कार को भी जब्त कर लिया। पता चला है कि रामगढ़ थाने की पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से शराब तस्कर कार से भारी मात्रा में शराब लोड कर रामगढ़ की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस एक्टिव हो गयी और शराब तस्करों को पकड़ने के लिए रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतरपुरा नहर के पास पहुंची।
जहां यूपी के तरफ से आ रहे कार को रोकवाया गया। कार को रोकवाने के बाद जब कार की पुलिस ने तलाश ली तो कार में भारी मात्रा में शराब रखा पाया गया। जब पेटियों में रखे गये शराब की गिनती की गयी तो 1800 बोतल शराब बरामद हुआ।
इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने शराब धंधेबाज औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र के तराई गांव निवासी शौकत अली के बेटे मंसूर अंसारी, मखरुआ गांव निवासी दिलीप कुमार व ताराण गांव निवासी रंजन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार रामकल्याण ने बताया कि कार से 1800 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।