किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एस आई नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 11.1 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। घटना के वक्त खगड़ा वार्ड नंबर 32 निवासी आरोपी विजय प्रसाद साह पिता रामजीत साह एक झोले में शराब की बोतलों को रखकर होम डिलीवरी देने के लिए निकला था।

लेकिन ऐन वक्त पर उत्पाद विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपी विगत कई वर्षों से शराब के धंधे में लिप्त था। जिसकी भनक मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार