किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने कदमरसुल के निकट गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 120 बोरी रासायनिक खाद लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया।घटना के बाद जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया। जबकि लक्ष्मीपुर निवासी चालक मलिक अख्तर से पूछताछ की जा रही है। वहीं चालक ने बताया कि खाद को बंगाल के रामपुर बिलायतीबाड़ी निवासी अनवर आलम के गोदाम से बहादुरगंज ले जा रहा था।
बहरहाल खाद जब्ती के बाद पुलिस ने संबंधित विभाग को घटना की जानकारी दे दी। वहीं टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि संबधित विभाग के जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाऐगी। बताते चलें कि इनदिनों किशनगंज के रास्ते रासायनिक खाद की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। बंगाल के रामपुर से खाद लेकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन किशनगंज के रास्ते गुजरते हैं।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि खाद तस्करों का सशक्त नेटवर्क जिले में सक्रिय है।तस्कर खाद की खेप को नेपाल सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में इकट्ठा करते हैं। जहां से इसे छोटे छोटे खेप में नेपाल भेज दिया जाता है।






























