किशनगंज :विभिन्न पार्टियों को छोड़ कर दर्जनों लोग जेडीयू में हुए शामिल,प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने किया स्वागत

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

हलीम चौक में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम में कुल 26 लोगों ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर जदयू की सदस्यता ली।इस दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुजाहिद आलम ने सभों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

इस दौरान जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, जदयू जिला सचिव नजीरूल हसन मौजूद थे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पिछले 17 सालों से बिहार के 13 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन गया है। किशनगंज जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनाएं चलाई जा रही है।55 करोड़ की लागत से कोचाधामन के डेरामारी मोजाबारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। किशनगंज कुतुबगंज में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन पर बहुउद्देशीय वक्फ भवन का निर्माण दस करोड की लागत से किया गया है।आने वाले दिनों में पांच करोड़ की लागत से डेरामारी मोजाबारी में मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाना है। माननीय मुख्यमंत्री ने 1000 करोड़ की लागत से डा कलाम कृषि कालेज का निर्माण कराया गया है।

इन्जिनियरिंग कालेज, महिला आईटीआई, पोलिटेकनिक कालेज,जीएनएम स्कूल का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज ने भी संबोधित किया। पार्टी ज्वाइन करने वालों में नेहाल बख्स,सफदर मिर्जा, मोहिउद्दीन उर्फ कम्पाउन्डर, जाहिद,हाजी मुश्ताक अहमद,मो एहसान आलम, आसिफ करीम, अंजार आलम, अब्दुल बशीर,चंपक पासवान, सद्दाम हुसैन, दानिश अहमद,दिपू दास, साबिर आलम,नादिल नवाज़,इजाबुल हक,खबीर आलम, जाहिद एकबाल,मो जलालुद्दीन,तफेजुल हक,अकबर अली, अब्दुल कादिर,फजलुर रहमान,मो शराफ़त हुसैन, गुलाम सरवर,नूर बाबर आदि शामिल थे। नेहाल बख्स को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम ने जदयू जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पत्र सौंपा। वहां उपस्थित सभी लोगों ने नेहाल बख्स को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी।

सबसे ज्यादा पड़ गई