अररिया /बिपुल विश्वास
मिथिला पब्लिक स्कूल के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा जागृति यात्रा अभियान के रूप में यह कार्यक्रम 3 दिन के लिए शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम दिन आज सवाजपुर एवं मटियारी पंचायत के सभी वार्डों में विद्यालय के छ हाउस के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व को आम जनों को समझाया ।

योगेंद्र हाउस से डी भगत ,पुष्पा यादव, मनोज कुमार झा ,मंजुला ठाकुर के नेतृत्व में भट्टा बाड़ी गांव में आमजन तक अपनी पहुंच बनाई । वहीं रेणु हाउस से सुशील झा अनुराधा झा अखिलेश झा केशव कुमार झा के नेतृत्व में या मटियारी के वार्ड नंबर 2 एवं एक में आम जनता के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व को और झंडों के बारे में आम जनों को जानकारी दें।
हरेंद्र झा प्रियादास चंद्र झा पंकज चौधरी की टोली अर्जुन हाउस के सानिध्य में मटियारी के वार्ड संख्या 3 4 5 में अपने छात्रों के साथ सभी लोगों से संपर्क स्थापित किया। अजय कुमार झा ,प्रीति ,बादल चक्रवर्ती, के नेतृत्व में मतियारी के मुस्लिम टोला में विद्यापति हाउस के प्रमोद ठाकुर, ललन कुमार झा राजमणि मिश्रा, आँचल भारती ने सबजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 5 6 में लोगों तक आम जनता झंडा के महत्व को समझाया और आजादी कैसे मिली इस बारे में जानकारी दिया । सुमित कुमार राजेश कुमार के नेतृत्व में कृपानाथ हाउस के उसने सबजपुर पंचायत में हर घर का कार्यक्रम सा अभियान का आयोजन किया कार्यक्रम में सबजपुर एवं मटियारी पंचायत के आम जनों ने बच्चों के इस उत्साह को स्वागत योग्य बताया ।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्रा प्राचार्य श्रीमती पुतुल मिश्रा एवं थाना के नंद कुमार ने बच्चों को झंडी दिखाकर विदा किया । कार्यक्रम का समापन ऐतिहासिक महत्व की भूमि भन्सिया पोखर पर किया गया जिसमें सबजपुर पंचायत के मुखिया श्री बैजनाथ मंडल एवं मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप देव ,जनता दल यू के सचिव पवन मिश्रा रमेश सिंह जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार आदि बड़ी संख्या में दोनों पंचायतों के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
सबों ने बच्चों के इस कार्यक्रम को एवं मिथिला पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम को सराहा अपने संबोधन में मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप देव ने कहा एवं पवन मिश्रा ने कहा यह आमजन के सोच से ऊपर की बात है कि हम घर घर तक इस महत्व को समझा सके अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोविंद मिश्रा ने किया.