अररिया / विपुल विश्वास
भारतीय जनता पार्टी जिला अररिया द्वारा आज जनादेश से विश्वासघात के विरोध में धरना प्रदर्शन अररिया रजिस्ट्री ऑफिस अवस्थित धरना स्थल पर धरना दिया गया। कुर्सीप्रेमी पलटूराम को चेताया कि जनता सबका हिसाब करती है और आने वाले दिनों में आपका भी हिसाब होगा।

इस धरना स्थल का संचालन जिला अध्यक्ष श्री संतोष सुराणा द्वारा किया गया।इस धरना स्थल पर अररिया जिला के सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह , विधायक श्री विजय मंडल , विधायक श्री विद्यासागर केसरी , विधायक श्री जय प्रकाश यादव , जिला उपाध्यक्ष श्री नवीन यादव , पप्पू झा ,जिला महामंत्री श्री सुधीर भगत, श्री प्रताप नारायण मंडल , राकेश विश्वास , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र झा , श्री मुफ्ती बहाब , पूर्व विधायका श्रीमती देवयंती यादव , आईटी सेल जिला श्री शुभम चौधरी , उफेल अहमद कादरी, आकाश राज, मंडल अध्यक्ष राजू साह विपिन मेहता, रमेश चौधरी, कृष्ण कुमार सेनानी, कमलेश साह एव जिला कार्यकर्ता और सभी मंडल अध्यक्ष और हजारों लोग सम्मिलित हुए।



























