नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार -मुजाहिद आलम

SHARE:

जेडीयू कार्यालय में सरकार बनने के बाद मनाया गया जश्न

किशनगंज /प्रतिनिधि

एनडीए गठबंधन में दरार भाजपा ने पैदा किया और भाजपा के द्वारा जदयु पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गयी. बिहार की जनाता की मांग पर जदयु ने फैसला लिया और राजद के साथ सरकार बनाई है. उक्त बातें जदयु प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयु कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. सूबे में जदयु राजद सहित कई पार्टियों की सरकार बनने के बाद जिला जदयु कार्यालय में जश्न मनाया गया. शहर के कबीर चौक स्थित जदयु कार्यालय में जदयु नेताओ और कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी और जश्न मनाया.

इस दौरान जदयु प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि भाजपा हमेशा कभी अजान का मुद्दा तो कभी जनसंख्या नियंत्रण कानून, कभी एनआरसी एनपीआर तो कभी इतिहास को बदलने को कोशिश तो कभी स्कूलों में जुम्मे की छूटी का मामला उठाकर सांप्रदायिक कार्ड खेलने की कोशिश करती रहती थी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के ही नहीं बल्कि देश के सर्वमान्य नेता है. देश के सबसे लोकप्रिय नेता सीएम नीतीश कुमार है और 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार है.

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 2024 में देश में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी. इस अवसर पर जदयु जिलाध्यक्ष नौशद आलम, वरीय जदयु नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष मो मकसूद अंसारी, परवेज आलम गुड्डू, कमाल अंजुम, रियाज अहमद, नूर मोहमद सहित बड़ी संख्या में जदयु नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सबसे ज्यादा पड़ गई