डेस्क /न्यूज लेमनचूस
बिहार के पुरुष अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती रैली कटिहार में 7 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. कटिहार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा बताया गया है कि अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) में कटिहार सेना भर्ती कार्यालय अंतर्गत आनेवाले बिहार के 12 जिलों (बांका, खगड़िया, सुपौल, अररिया, सहरसा, बेगूसराय, मुंगेर, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार) के योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
मालूम हो की ऑनलाइन पंजीकरण गत पांच अगस्त से शुरू हो गया है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि तीन सितंबर है।रैली का आयोजन कटिहार स्थित गढ़वाल मैदान आर्मी कैंप सात से 20 दिसंबर तक होगा।सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों को सतर्क किया है कि किसी भी दलाल के चक्कर में नहीं पड़ें. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। बिहार के महिला अभ्यर्थियों के लिए (वुमेन मिलिट्री पुलिस) भर्ती रैली दानापुर (बिहार) में 26 अक्तूबर को आयोजित होगी।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नौ अगस्त को शुरू हो गया है, जो सात का सितंबर तक चलेगा
बिहार के महिला अभ्यर्थियों के लिए (वुमेन मिलिट्री पुलिस) भर्ती रैली दानापुर (बिहार) में 26 अक्तूबर को आयोजित होगी।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नौ अगस्त को शुरू हो गया है, जो सात का सितंबर तक चलेगा
इसमें भी बिहार के 12 जिलों (बांका, खगड़िया, सुपौल, ब्ल अररिया, सहरसा, बेगूसराय, मुंगेर, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और ब्ल कटिहार) की योग्य महिला उम्मीदवार हिस्सा ले सकती हैं। गौरतलब हो की अग्निवीर योजना के अंतर्गत 17 से 23 साल की युवतियां भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं.
फोटो साभार:भारतीय सेना
