किशनगंज /सागर चन्द्रा
बिहार में शराब बंदी कानून को लागू हुए छह साल से भी अधिक समय हो गया है बावजूद इसके शराब के शौकीनों में कानून का भय नहीं दिख रहा है।शराब पीने और पिलाने वाले हर दिन जेल भेजे जा रहे है या जुर्माना दे कर छूट रहे है ।
ताजा मामला जिले के पौ आ खाली का है जहां एक बुजुर्ग को शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मालूम हो की पुलिस ने चार लीटर देशी शराब के साथ एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खारूदह निवासी आरोपी सपन बोसाक अपनी बेटी की शादी में आने वाले मेहमानों की मौजमस्ती के लिए अभी से शराब का इंतजाम कर रहा था।
लेकिन पुलिस ने उसकी सारी योजना पर पानी फेर दिया। बहरहाल रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
Post Views: 116