किशनगंज /सागर चन्द्रा
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एन एफ रेलवे ने डिब्रुगढ़ और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन को जारी रखने का फैसला लिया है। इस ट्रेन की सेवा को आगामी 2 अगस्त से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक दिशा से 13 और ट्रिपों के परिचालन के लिए विस्तारित किया गया है।
इसके अलावा सिकंदराबाद और अगरतला के बीच 15 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रत्येक दिशा से सात ट्रिपों के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। 02986 डिब्रुगढ़-एसएमवीटी बेंगलुरू साप्ताहिक स्पेशल की सेवा डिब्रुगढ़ से प्रत्येक मंगलवार सुबह 07-30 बजे प्रस्थान करेगी। यह गुरुवार रात 08-15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी। जबकि 02987 एसएमवीटी बेंगलुरू-डिब्रुगढ़ साप्ताहिक स्पेशल की सेवा एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 10.15 बजे प्रस्थान करेगी।
यह रविवार रात 11.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने मौजूदा समय-सारिणी, ठहराव के साथ चलेगी और इसमें 3-टियर एसी, स्लीपर क्लास और साधारण द्वितीय श्रेणी की सुविधा होगी। जबकि 07030 सिकंदराबाद – अगरतला स्पेशल 15, 22 और 29 अगस्त तथा 5, 12, 19 और 26 सितंबर को 7 ट्रिपों के लिए सिकंदराबाद से रवाना होगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से हर सोमवार को 16:35 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 03:00 बजे अगरतला पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 07029 अगरतला – सिकंदराबाद स्पेशल 19 और 26 अगस्त तथा 2, 9, 16, 23 और 30 सितंबर को 7 ट्रिपों के लिए अगरतला से रवाना होगी। यह ट्रेन अगरतला से हर शुक्रवार को 06:10 बजे रवाना होगी और रविवार को 16:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 20 कोच शामिल होंगे, जिनमें एक एसी 2-टीयर, पांच एसी 3-टीयर, दस स्लीपर क्लास, दो साधारण द्वितीय श्रेणी और दो एसएलआर कोच रहेगी।