किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने एमजीएम कर्मी पप्पू साह की मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मृतक की पत्नी और भाई के साथ हत्याकांड में शामिल एक शुटर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि पप्पू की पत्नी और भाई ने ही उसकी हत्या कराई थी। दोनों की निशानदेही पर टाउन थाना पुलिस ने नौगछिया निवासी शूटर सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य शूटरों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस की जांच में यह खुलासा हो गया है कि पप्पू साह की पत्नी प्रीति गुप्ता और राजू साह ने नवगछिया, रंगरा और गोपालपुर के शूटरों को किशनगंज भेजकर उसकी हत्या कराई थी। इसके ऐवज में शूटरों को एक लाख की सुपारी दी गई थी। बताते चलें कि गोसाईंगांव निवासी पप्पू साह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। टाउन थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान मृतक के पत्नी की मोबाइल ने सारा राज खोल कर रख दिया दिया। शनिवार रात पुलिस नौगछिया से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किशनगंज पहुंची। जहां आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को सभी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया।
हालांकि पुलिस पदाधिकारियों ने जांच पूरी ना होने का हवाला देकर इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है। संभवतः सोमवार को एसपी संवाददाता सम्मेलन के दौरान मामले का खुलासा करेंगे। बताते चलें कि गत मंगलवार रात पप्पू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। गोली मारने के बाद उसे चाकुओं से गोद डाला। गोली काफी नजदीक से उसके नाभि के ठीक ऊपर मारी गई थी। जो पेट में ही फंस कर रह गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू से उसके गले, पीठ, बांह, पंजरे सहित कई अन्य अंगों में आधा दर्जन से अधिक वार किया मंगलवार रात डा.ए कुमार के नर्सिंग होम के निकट घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पप्पू ने गोली लगने की जानकारी अपनी पत्नी को फोन कर दी थी। लेकिन इससे पहले शूटरों ने प्रीति को फोन कर पप्पू को गोली मारने की जानकारी दे दी थी और सुपारी के शेष रकम की मांग की थी। लेकिन जब प्रीति ने शूटरों को पप्पू के जीवित रहने की जानकारी दी तो शूटर वापस पहुंचे और पप्पू के शरीर को चाकू से गोद कर उसे मार डाला।
शूटरों के द्वारा पप्पू के मौत की जानकारी दिये जाने के बाद प्रीति अपने पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुंची और पप्पू को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां कुछ ही देर बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी के फर्द बयान पर टाउन थाना में कांड संख्या 304/22 दर्ज कर ली गई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया था।
लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व प्रीति कुमारी के साथ हुई थी। जिससे उसे डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है। पप्पू एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्लंबर का काम करता था। जबकि उसकी पत्नी मेडिकल कॉलेज में ही एएनएम की ट्रेनिंग ले रही थी।
