भारत पेट्रोलियम अंतरराष्ट्रीय किचन चैंपियन प्रतियोगिता शुरू,
व्यंजन बनाते हुए भेजे वीडियो, जीते ईनाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फुलकाहा(अररिया)अरुण कुमार

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने को अंतरराष्ट्रीय किचन चैम्पियन प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है।अगर आप व्यंजन बनाने की शौकीन हैं तो दो मिनट का वीडियो बनाकर मेल आईडी पर भेज सकते है और आप भी इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी बन सकते हैं।प्रतियोगिता के संबंध में जागरुक करने के लिए भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाने लगा है।

अपने क्षेत्रीय दौरे के क्रम में फुलकाहा स्थित नवयुग भारत गैस एजेंसी पहुंचे पूर्वोत्तर क्षेत्र के रीजनल मैनेजर अनुराग मित्तल,बिहार एवं झारखंड के राज्य प्रमुख अजय मिश्रा ने भारत गैस के किचन चैम्प प्रतियोगिता के प्रति अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने एवं उन्हें जागरूक करने की बात डिस्ट्रिब्यूटरों एवं कर्मियों से कही।उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति दो मिनट के रिकॉडेड वीडियो के माध्यम से अपनी रेसिपी भेज सकते हैं।

बताते चलें कि भारत गैस किचन चैम्पियन प्रतियोगिता लेकर आया है जहां कोई भी व्यक्ति दो मिनट की अपनी रेसिपी का वीडियो बनाकर साझा कर सकता है।प्रतियोगिता बिहार और झारखंड में 8 अगस्त 2022 तक खुली है। विजेताओं के लिए पुरस्कार है और फिर विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के नियम यूट्यूब पर किचन चैम्प टाइप करके भी देखा जा सकता है।

रीजनल मैनेजर श्री मित्तल ने कहा कि भारत पेट्रोलियम अपने उपभोक्ताओं तक ऐसे-ऐसे कार्यक्रमों के साथ पंहुचने के लिए प्रतिबद्ध है जो उनके जीवन को ऊर्जस्वित बनाये। किचन चैम्प जैसे आयोजन हमें हमारी संस्कृति जड़ो से जोड़े रखने में मददगार साबित होगी।इस मौके पर पूर्णिया सेल्स एरिया के विक्रय अधिकारी जनार्दन कुंवर,डिस्ट्रिब्यूटर राजेश कुमार,संगीता रंजन,प्रबंधक संजीव कुमार,प्रियांशु रंजन,विकास कुमार,उत्कर्ष रंजन,रितिक मल्लिक,देवेंद्र यादव उर्फ ललटू,मो.समीम,डिलेवरीमेन चन्देश्वर पासवान,श्रवण मेहता, जितेंद्र मेहता,गगन साह, दिनेश राय,पिंटू यादव,संजीव पासवान, गुलशन यादव,विजय यादव,राकेश गुप्ता,मो.आशिक आदि मौजूद थे।

भारत पेट्रोलियम अंतरराष्ट्रीय किचन चैंपियन प्रतियोगिता शुरू,
व्यंजन बनाते हुए भेजे वीडियो, जीते ईनाम