पटना /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त मोर्चा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक आज से पटना के ज्ञान भवन में शुरू होगी ।इस बैठक में देश भर से आकर बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पिछले दो दोनो से प्रवास कर रहे भाजपा के विभिन्न मोर्चा यथा महिला ,किसान, पिछड़ा अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के करीब 750 राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे। मालूम हो कि कार्यसमिति का विधिवत उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम में 4:00 बजे करेंगे।
हालांकि इससे पहले सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत होगा। जानकारी के मुताबिक पटना में रोड शो भी करेंगे साथ ही दो दिवसीय प्रवास के दौरान सार्वजनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे ।एयरपोर्ट से मौर्या होटल पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।बैठक को लेकर ज्ञान भवन पूरी तरह सज धज कर तैयार है ।इससे पूर्व शुक्रवार की देर शाम को प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य नेताओ ने बैठक स्थल पहुंचे और का जायजा लिया ।