क्रुरता पूर्वक एक व्यक्ति की हत्या ,बदमाशों ने गोली मारने के बाद उसे चाकुओं से गोद डाला,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की क्रुरता पूर्वक हत्या कर दी। बदमाशों ने गोली मारने के बाद उसे चाकुओं से गोद डाला। गोली काफी नजदीक से उसके नाभि के ठीक ऊपर मारी गई थी। जो पेट में ही फंस कर रह गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने चाकू से उसके गले, पीठ, बांह, पंजरे सहित कई अन्य अंगों में आधा दर्जन से अधिक वार किया मंगलवार रात डा.ए कुमार के नर्सिंग होम के निकट घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने धरमगंज केला बगान निवासी 30 वर्षीय पप्पू गुप्ता पिता रोहित गुप्ता को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

जहां कुछ ही देर बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव भागलपुर जिले के नौगछिया गोसाईगांव उसके पैतृक निवास भेज दिया गया। जबकि मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी के फर्द बयान पर टाउन थाना में कांड संख्या 304/22 दर्ज कर ली गई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

जिनसे पूछताछ की जा रही है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस मामले के सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाऐगा। बताते चलें कि मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व प्रीति कुमारी के साथ हुई थी। जिससे उसे डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है। पप्पू एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्लंबर का काम करता था। जबकि उसकी पत्नी मेडिकल कॉलेज में ही एएनएम की ट्रेनिंग ले रही थी।

क्रुरता पूर्वक एक व्यक्ति की हत्या ,बदमाशों ने गोली मारने के बाद उसे चाकुओं से गोद डाला,जांच में जुटी पुलिस