सूखे की चपेट में किशनगंज जिला,बारिश की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे है किसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जहा गर्मी का पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है वहीं किसान काफी परेशान और चिंतित हो रहे हैं । समय पर बारिश न होने की वजह से धान की खेती पिछड़ रही है । अपने खेतों को सूखते देख प्रखंड के किसानों में भारी बेचैनी देखी जा रही है , उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही है। जुलाई का दूसरा सप्ताह चल रहा है और अबतक धान की रोपाई पूरी हो जानी चाहिए थी किन्तु ऐसा नहीं हो सका । किसान अभी तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद पर आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे है ।

बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर वर्षा नहीं होगी तो धान कि रोपाई कैसे होगी ।और जिन किसानों ने रोपाई कर ली है उनके धान के पौधे तेज धूप के कारण खेतों में झुलस न जाए । क्षेत्र के किसानों का कहना है कि , बारिश के मौसम में बारिश बिल्कुल नहीं हो रही है एकदम सूखा की स्थिति हो गई है । हम अपने जीवन का निर्वाह करने हेतु पूरी तरह से खेती पर निर्भर रहते है ।

अपने छोटी छोटी आवश्यकताओं को खेती करने के पश्चात ही पूरा कर पाते है ।किसान बालेश्वर यादव बताते है कि खेती के लिये हमने कर्ज भी लिया है जिसे अच्छी फसल होने के बाद ही हम लौटा सकेंगे लेकिन मौसम की दशा देखकर हमे अपनी फसल के पैदावार को लेकर चिंता सता रही है अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो फसल पर बहुत बूरा प्रभाव पड़ेगा और भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

सूखे की चपेट में किशनगंज जिला,बारिश की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे है किसान