मंगुरा पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाकर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नौ मृतकों के परिजनों को चेक किया गया प्रदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज)प्रणव मिश्रा

मन्गुरा के पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाकर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नौ मृतकों के परिजनों को मुखिया नाहेदा बेगम, पंचायत सचिव तमिजुद्दीन व वार्ड सदस्यों के द्वारा तीन-तीन हजार रुपये का चेक वितरण किया गया। बता दें कि पिछले दिनों मंगुरा पंचायत के अलग अलग गाँव के नौ लोगों का निधन हो गया था। ये सभी बीपीएल परिवार के सदस्य थे।

राशि उपलब्ध होने के बाद पंचायत की मुखिया नाहेदा बेगम व पंचायत सचिव तमिजुद्दीन तथा वार्ड सदस्यों के द्वारा परिजनों को चेक दिया गया। इस बाबत मुखिया नाहेदा बेगम ने बताया कि गरीब व बीपीएल परिवार के परिजनों को सहायता के तहत किसी परिजन के मौत हाेने के बाद अंतिम संस्कार के लिए राशि दिए जाने का प्रावधान है। पहले इसे नगद दिया जाता था। लेकिन किसी तरह की इसमें कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सरकार के द्वारा बदलाव कर चेक के माध्यम से राशि दी जाने लगी है ।

जिसके तहत आज पंचायत के नौ मृतकों के परिजनों को तीन तीन हजार का चेक सौंपा गया। इस मौके पर मुखिया नाहेदा बेगम,पंचायत सचिव तमिजुद्दीन, उप मुखिया संजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मेराज रजा,वार्ड सदस्य मोहम्मद इसरारल, सोहेल आलम,प्रमीना बेगम,वकार अकरम आदि लोग मौजूद थे।

मंगुरा पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाकर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नौ मृतकों के परिजनों को चेक किया गया प्रदान