कटाव की जद में कई घर,गांव को बचाने के लिए ग्रामीणों ने विभाग से और पारकोपाईल की मांग की

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित कुर्रा टोली, मालीटोला में कनकई नदी के जलस्तर में कमी की वजह से घरों का कटाव लगातार जारी है। जहां परकोपाईल कनकई नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए जल निस्सरण विभाग एवं आपदा विभाग के तरफ से प्रकोपाईल द्वारा कटाव रोधी कार्य किए जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है ।

बताते चलें कि हाल के दिनों में आए बाढ़ व कटाव के वजह से दर्जनों घर कनकई नदी के गर्भ में समा गया। वहीं कटाव की वजह से बड़ी संख्या में परिवार विस्थापित होकर जैसे तैसे ऊंचे स्थानों पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर जीवन जीने को मजबूर हैं। आज भी दर्जनों घर कटाव के जद में आने से रात भर रत जगा कर रहे हैं। आए दर्जनों परिवार भय के साए में जी रहे हैं।

अगर समय रहते इन परिवारों को नहीं बचाया गया तो मालीटोला ,कुर्रा टोली ,बाभनटोली, गांव का वजूद मिटना तय है। मटियारी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने बताया कि कनकई नदी से हो रहे तेज कटाव को रोकने के लिए करीब तीन सौ सेट परकोपाईल सेट की आवश्यकता है ।

वहीं मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव एवं सफदर अंसारी ने बताया कि कटाव को रोकने के लिए परकोपाईल कम पड़ने से स्थानीय ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने जल निस्सरण विभाग के अभियंता दिलीप कुमार से गांव को बचाने के लिए और पारकोपाईल की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई