टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड में हो रहे कटाव को लेकर जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों ने मालीटोला, हवाकोल ,फुलवरिया आदि कटाव स्थलों का जायजा लिया बताते चलें कि रेतुआ एवं कनकई नदी में तेज कटाव होने के कारण जल निस्तारण विभाग द्वारा माली टोला गांव को बचाने के लिए पारकोपाइल द्वारा कटाव रोधी कार्य शुरू किया गया है ।
वहीं ग्रामीणों ने जायजा लेने आए जल निस्सरण विभाग से अभियंता दिलीप कुमार और जेई ब्रह्मानंद कुमार से और पारकोपाईल की व्यवस्था करने के मांग की गई। जिससे शेष बचे हुए भागों में काम किया जा सके। मौके पर उपस्थित स्कूटीव और जेई ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बांस का रोल एवं बंबू पाइलिंग के द्वारा कार्य करने का निर्देश संवेदक दे दिया गया है।
विभाग गांव को बचाने के ललिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। कटाव स्थल पर उपस्थित जेई ने संवेदक नफीस आलम को आदेश देते हुए कहा कि काम में तेजी लाएं और काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें।