टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ मटियारी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में बकरीद पूर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अद्यक्षता थाना अध्य्क्ष नीरज कुमार निराला ने की।
बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,बुद्धिजीवीयों ने भाग लिया।बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।।थाना अध्य्क्ष निराला ने कहा कि पर्व शान्ति पूर्ण वातावरण पर मनाए,अफवाह पर ध्यान नहीं दे।
अगर कोई अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना तुरत थाना में दे।शांति भंग करने वालो को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा।।पुलिस पैनी नजर उपद्रवियों रखी जाएगी। इस मौके पर मुखिया सफदर अंसारी, समिति तौसीफ आलम,निखिल प्रसाद दास, वार्ड सदस्य लक्ष्मी कुमार साह, वार्ड सदस्य नूर आलम ,पैक्स अध्यक्ष नूर आलम आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।