किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की एक बैठक शहर के महावीर मार्ग स्थित सुभाष साहा के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता की तैल चित्र पर पुष्पांजलि के पश्चात किया गया। फाउंडेशन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि इस बैठक में आगामी 11 जुलाई सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में प्रत्येक जिले में प्रभात फेरी एवं जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संगठन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जनसंख्या समाधान कानून लागू करने के लिए संसद में उक्त बिल को पारित कराने हेतु पूरे देश में जन-जन तक इस कानून को शीघ्र लागु किया जाए की मांग की जायेगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री गौतम पौद्बार, जिला उपाध्यक्ष सुभाष साहा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध माहेश्वरी, महामंत्री पवन सेन, मंत्री मनोज तिवारी,अरूण त्रिपाठी,शंकर गुप्ता, युवा अध्यक्ष राजीव केशरी, दिनानाथ दास,सनी गुप्ता,पियुष केशरी,दिपक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।