अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने आवासीय विद्यालय के निकट फ्लाई ओवर बनवाने की मांग की

किशनगंज /प्रतिनिधि

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के साथ निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी एवं बहु उद्देशीय वक्फ भवन कुतुब गंज, किशनगंज का निरीक्षण कर विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने बारीकी से एक एक कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। मंत्री श्री खान ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशनगंज एवं भवन निर्माण निगम के कनीय अभियंता से एक एक कर निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशनगंज ने मंत्री को बताया कि तीन महीने में पूरा कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।

मंत्री श्री खान ने रिकार्ड समय में निर्माण कार्य पूरा होने पर खुशी का इजहार किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री से जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 मुजाहिद आलम ने मांग की के एकेडमिक भवन एवं आवासीय परिसर के बीच से किशनगंज – बहादुरगंज मुख्य सड़क गुजरता है जो कि जिले का व्यस्तम मार्गों में से एक है को आर पार करने के लिए अन्डर पास या फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाए।

पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मंत्री को बताया कि उक्त अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण 55 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।जिसका टेंडर 7.7 प्रतिशत नीचे दर पर हुआ है।इस लिए उक्त अन्डर पास या फ्लाई ओवर के अतिरिक्त आंवटन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।इस संबंध में मंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मंत्री से उक्त आवासीय विद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों से करवाने की मांग की है। मंत्री जमा खान साहब ने किशनगंज कुतुबगंज में नव निर्मित बहु उद्देशीय वक्फ भवन का भी निरीक्षण किया।

साथ ही जल्द उक्त भवन को हेंड ओवर करने का निर्देश माननीय मंत्री ने दिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री खान का बुके देकर स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ सहायक निदेशक सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशनगंज सुबोध कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव मेजर एकबाल हैदर,तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के चैयरमेन मौलाना मतीउर रहमान, जिला औकाफ कमिटि के सचिव प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के नायब सेक्रेट्री शफीकुर रहमान,खजांची अंजार आलम, जदयू जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एहतेशाम अंजुम, उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, पूर्व मुखिया मुख्तार आलम, इंतखाब नईमी,भवन निर्माण निगम के कनीय अभियंता मनीष कुमार, निर्माण कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर,साईट इंचार्ज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का लिया जायजा