किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहरी इलाके में पुलिस की सख्ती के बाद अब बदमाशों ने ग्रामीण इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया है। सोमवार को भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने टाउन थाना क्षेत्र के बेलवा हाट के समीप एक मक्का व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये चोरी कर लिया। की वारदात को अंजाम दिया। बेलवा निवासी पीड़ित व्यवसायी मुसब्बीरआलम ने सोमवार को पश्चिमपाली स्थित एसबीआई से 50 हजार रुपये निकासी की थी।
रुपये भरे थैले को उसने बाइक की डिक्की में रखा था। बेलवा हाट स्थित एक मिठाई दुकान पर बाइक खड़ी कर वह दुकान के अंदर नास्ता करने चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसे बाइक की डिक्की टूटी मिली। बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये भरा थैला चोरी कर लिया था। पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तबतक बदमाश फरार हो गया था। पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए।