पुलिस ने मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज) राजकुमार

अर्राबाड़ी ओपी पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर नामजद अभियुक्त मोटर साईकिल चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना के संबंधित में जानकारी देते हुए अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी बाबू लाल राम नें बताया कि पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 38/22 दिनांक 20/4/22 के नामजद अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। वही रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रमोद कुमार सिंह सह दलबल के अभियुक्त असमेर पिता पज़ीर आलम साकिन मोतीहारा को उसके घर से छापेमाड़ी कर पकड़ लिया गया हैं।

जिसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। ज्ञात हो कि धूमनिया निवासी आवेदक अनिल वर्मा की 19 अप्रेल मंगलवार को रात्रि तकरीबन 11 बजे ज़ब उनके बड़े भाई अनिमेष वर्मा अपनी ग्लैमर बाइक बीआर 37 आर 4007 को अपने खलिहान में लगाकर घर के अंदर चले गये,कुछ देर बाद ज़ब फिर से बाहर आये तों देखा कि उनकी बाइक गायब थीं। जिसे चोर टोटो में लादकर भाग रहे थे तभी ग्रामीण द्वारा हल्ला कर चोर को टोटो सहित धर दबोचा।परंतु अँधेरे का फायदा उठाकर दो चोर भागने में सफल हो गया।परन्तु एक चोर को लोगो नें पकड़ लिया था। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। वही तीसरा नामजद अभियुक्त नूर आलम नें न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया था।

पुलिस ने मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल