बिहार /डेस्क
बिहार में भारी संख्या में सामान्य चिकित्सकों के साथ साथ सिविल सर्जन का तबादला कर दिया गया है।मालूम हो की स्वास्थ्य विभाग ने 323 डॉक्टरों का तबादला किया है । इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी को नए स्थान पर तुरंत योगदान का निर्देश जारी किया है ।इसमें कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी हैं कई वरिष्ठ चिकित्सक भी है कई सरकारी हॉस्पिटल पीएचसी सेंटर अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों को 1 जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है ।
पटना,वैशाली,गया,सहरसा,पूर्णिया कटिहार सहित तमाम जिलों के डॉक्टरों का तबादला किया गया है।वही किशनगंज के जनरल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अजय कुमार अनल को वैशाली भेजा गया है ।जबकि कई जिले के सिविल सर्जन का तबादला किया है। पटना की सिविल सर्जन विभा कुमारी का तबादला किया गया है। जहानाबाद ,सुपौल ,मुंगेर, गया, खगड़िया, सासाराम ,मधेपुरा के असैनिक शल्य चिकित्सक का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का तबादला भी हुआ है।इतने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग में पहली बार तबादला किए जाने की बात कही जा रही है।