मृतक बच्चे आपस में है सगे भाई बहन
पोठिया (किशनगंज)प्रतिनिधि
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर के पुरडांगी गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे सगे भाई बहन थे। दोनों भाई बहन की मौत की खबर के बाद गांव में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंचे गांववालों की सहयोग से दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया। दोनों मृत बच्चे का उम्र 2 से ढाई वर्ष हैं बच्चों का नाम विश्वजीत मुर्मू और सुमित्रा मुर्मू हैं। इधर दोनों बच्चों की मौत से उसकी मां रो-रो कर बेसुध हो रही है। घर के अन्य सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में मृतक की नानी सुमि हांसदा नें बताई कि दोपहर का खाना दोनों बच्चा उनके साथ ही खाया। खाना खाने के बाद सभी अपने काम में लग गये और बच्चे भी खेलने लगे दोनों बच्चा घर के पुरब तालाब के पास कब चला गया किसी को भनक तक नहीं लगी। जब उसकी माँ कपड़े उठाने गई तों देखि कि दोनों बच्चा पानी में तैर रहा हैं जिसे देखर वो जोर जोर से रोने और चिल्लाने लगी।
जब हम लोग गये और बच्चो को देखे तों पैरो तले जमीन खिसक गया। विदित हो कि पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में हफ्ते भर के अंदर दो दर्दनाक हादसा घर के नजदीक बने हौज में डूबने से हो गई जिसमे अब तक 4 बच्चों की जाने चली गई हैं। कुछ दिन पहले जहांगीरपुर पंचायत के आमबाड़ी में 5 वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों की हुई थी मौत, अब शीतलपुर पंचायत पूरवडांगी में 3 वर्ष से कम उम्र के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। लोगों को अपने घर के नजदीक बने गड्ढे तालाब को बंद कर देना चाहिए ताकि इस तरह की घटना और किसी के साथ ना हो।