पोठिया (किशनगंज)प्रतिनिधि
रविवार को छतरगाछ बाजार में नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पोठिया अंचल अधिकारी निश्चल प्रेम साथ अंचल अमीन पहुचे। जहा सरकारी अमीन नें मापी कर नाला निर्माण के लिए स्थल चिन्हित किया। दरअसल छतरगाछ बाजार के होटल पट्टी से बालाजी मंदिर होते हुए कोल्था पंचायत के फूलभाषा तक मनरेगा योजना मद से नाला निर्माण होना है। जिसमे बालाजी मंदिर तक निर्माण कार्य हो गया है।
लेकिन इससे आगे कुछ लोगों द्वारा सड़क से सटाकर दुकान निर्माण कर जगह को अतिक्रमण कर लिया गया हैं। जिस कारण नाला निर्माण कार्य बाधित हो गया हैं। जिसे लेकर आज अंचल अमीन के द्वारा मापी कर नाला निर्माण के लिए स्थल चिन्हित कर सीमांकन कर दिया गया है।
और अतिक्रमण किये हुए दुकानदार को जल्द ही जमीनी खाली करने को कहा गया हैं। इस दौरान सीओ निश्चलन प्रेम अंचल अमीन मिथुन कुमार, जीप सदस्य प्रतिनिधि एनामुल हक मुखिया अबुल काशिम,वार्ड सदस्य सह उपमुखिया प्रतिनिधि मो.रौनक अफ़रोज़, आदि मौके पर मौजूद थे।