Search
Close this search box.

दोपहर दो बजे तक की दस बड़ी खबरें पढ़ें: महाराष्ट्र में जारी है सियासी घमासान ,वही ममता की बहू पर कसा सीबीआई का शिकंजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज़ लेमनचूस

सीबीआई का कसा शिकंजा ।दरअसल पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ समानांतर जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय  ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी  की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को तलब किया है।

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर जारी घमासान के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई में आधिकारिक आवास खाली कर दिया है।उसके बाद शिवसेना अब सीधे बागी विधायकों के साथ बातचीत कर रही है और उनमें से प्रत्येक से दूतों के माध्यम से बात की जा रही है, लेकिन विवाद सुलझने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर ‘वाणिज्य भवन’ और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा की पिछले साल देश ने तय किया था कि हर चुनौती के बावजूद 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट का पड़ाव पार करना है। हमने इसको भी पार करते हुए 418 बिलियन डॉलर यानि 31 लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है।

असम: TMC के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक ठहरे हुए हैं।प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा कर रहे हैं।

भारत :देश के छह राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान जारी है। देश के छह राज्यों में हो रहे इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी  की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

बेंगलुरु : आयकर विभाग बेंगलुरू में कुछ निजी शिक्षण संस्थानों के कार्यालयों और भवनों पर छापेमारी की। यह छापेमारी टैक्स चौरी की शिकायत मिलने के बाद की जा रही है। शिकायत में कहा गया कि संस्थान विदेशी छात्रों से भारी मात्रा में शुल्क ले रहे हैं, सीटों को रोक रहे हैं और टैक्स चोरी कर रहे हैं।

दिल्ली :एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू राजधानी दिल्ली पहुंची। जहा दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अर्जुन राम मेघवाल, वीरेंद्र कुमार, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने उनका स्वागत किया।

बॉलीवुड :टीवी रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ से प्रसिद्धि पाने वाली शाजिया सामजी ने कई डांस नंबरों को कोरियोग्राफ किया है और अब वह पीयूष भगत के साथ विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लिगर’ के एक गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए तैयार हैं।

केरल :केरल उच्च न्यायालय  ने सनसनीखेज बहन अभया हत्याकांड में कैथोलिक पादरी थॉमस एम. कोट्टूर और सह-दोषी सिस्टर स्टेफी को जमानत दे दी।दोनों को पांच-पांच लाख रुपये जमा करने को कहा गया है और अदालत की अनुमति के बिना राज्य छोड़ने से मना किया गया है।

विदेश :पाकिस्तान समर्थक अमेरिकी सांसद ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें विदेश विभाग से भारत को धार्मिक स्वतंत्रता का घोर उल्लंघन करने वाला घोषित करने की मांग की गई है।

दोपहर दो बजे तक की दस बड़ी खबरें पढ़ें: महाराष्ट्र में जारी है सियासी घमासान ,वही ममता की बहू पर कसा सीबीआई का शिकंजा

× How can I help you?