किशनगंज /पोठिया /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित आमबाड़ी गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।मृतक बच्चियों की पहचान आइसा प्रवीण उम्र 6 वर्ष तथा इकरा प्रवीण उम्र 3 वर्ष के रूप में हुई है ।स्थानीय लोगो के मुताबिक मंगलवार देर शाम को दोनो बच्चियों के लापता होने की खबर पूरे पंचायत में आग के तार फैल गई।सोशल मीडिया पर भी तस्वीर जारी कर बच्चियों की तलाश की जाने लगी ।परिजन और ग्रामीण तलाश कर ही रहे थे की परिजनों की नजर घर के पीछे गड्ढे में पड़ी तो देखा की दोनों ही बच्ची पानी में मृत पड़ी थी।
दोनों बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बच्चियों की माँ रुप्पी बेगम बेहोश होकर वहीं गिर गई। मृत बच्चियों की चाचा साहिल रहमान ने बताया की आइस प्रवीण ओर इकरा प्रवीण के पिता मो.मामून चार माह पूर्व ही मजदूरी के लिए दिल्ली गया हुआ है। बताते चले कि मृत बच्ची की माँ रुप्पी बेगम की मात्र दो बच्ची थी दोनों बच्ची की एक साथ मौत होने से रुप्पी बेगम की गोद सुनी हो गई है। और पूरी तरह से टूट चुकी है। पंचायत के मुखिया अब्दुल गनी ने परिजनों को ढांढस देते हुए भरोसा दिलाया है की वे हर सम्भव मदद करेंगे।
