Search
Close this search box.

डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक , खड़खड़ी में पुल निर्माण को लेकर अधिकारियो को दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सोनभद्र संवाददाता

सोमवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी के अलावे जिला योजना पदाधिकारी एवं जिले के सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से नगरीय क्षेत्रों में सड़कों एवं नालों की साफ-सफाई, बहादुरगंज में बस पड़ाव के निर्माण, अम्बेदकर टॉउन हॉल के जीर्नोद्धार, एन. एच. 31 पर निर्माणाधीन फलाई ओवर की प्रगति, बाजार समिति, किशनगंज एवं ठाकुरगंज के जीर्नोद्धार की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत् कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्यों की समीक्षा की गई एवं मंझौक के समीप कटाव निरोधक कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा खरखड़ी के समीप महानंदा नदी पर पुल निर्माण की संभावना तलाशने हेतु संबंधित अभियंता से निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा किशनगंज शहरी क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति एवं नालों की साफ-सफाई समय से नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी सड़को की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, किशनगंज से रमजान नदी की साफ-सफाई के संबंध में पृच्छा किये जाने पर बताया गया कि नदी की साफ-सफाई द्रुत गति से कराई जा रही है। इस संबंध में सहायक अभियंता, बुडको को हर संभव मदद करने का निदेश दिया गया।

डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक , खड़खड़ी में पुल निर्माण को लेकर अधिकारियो को दिए गए जरूरी निर्देश

× How can I help you?