आरपीएफ कर्मियों ने स्टेशन परिसर में निकला फ्लैग मार्च,बढ़ाई गई सुरक्षा

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सेना में भर्ती होने के लिए अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। हालांकि विरोध प्रदर्शन की आंच अबतक किशनगंज नहीं पहुंची है। लेकिन इसके बावजूद भी मुख्यालय के निर्देश पर आरपीएफ अलर्ट मोड में आ गई है।

शुक्रवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर बी एम धर के नेतृत्व में आरपीएफ कर्मियों ने स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान जवानों के बूटों की धमक से असमाजिक तत्वों ने परिसर से दूर रहना ही बेहतर समझा।

फ्लैग मार्च के उपरांत आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्टेशन के प्रवेश द्वार का बारिकी से निरीक्षण किया और जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान स्टेशन परिसर में बेवजह घूम रहे युवाओं से भी कड़ाई से पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ पूरी तरह से तैयार है।

सबसे ज्यादा पड़ गई